Top 100+ Desh Bhakti 15 August 26 January Shayari Desh Bhakti Shayari in Hindi | independence day Shayari

Top 100+ Desh Bhakti 15 August 26 January Shayari Desh Bhakti Shayari in Hindi- स्वतन्त्र भारत के नागरिकों के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों ही दिन बहुत विशेष हैं| इस दिन शहीदों की कुर्बानी को याद किया जाता है और वतन पर जान देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती है| ये दिन देश भक्तों के नाम है जिन्होंने हँसते हुए फांसी का फंदा चूम लिया ताकि हम लोग आजाद हिंदुस्तान में सांस ले सकें |
उन शहीदों को दिल से सलाम जिन्होंने अपने घर, परिवार और अपने प्राणों की चिंता ना करते हुए अपना सब कुछ देश के लिए न्यौछावर कर दिया और भारत माता को अंग्रेजी बेड़ियों से मुक्त कराया| हम उन शहीदों को दिल से नमन करते हैं और सौगंध लेते हैं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, हम भी अपने प्राणों की चिंता किये बगैर इस मातृभूमि की रक्षा करेंगे

Desh Ki Hifazat Marte Dam tak...

देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें
जय हिन्द !!

Marte Dam Tak Date Rahe Wo..

लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ ||

Shaan Se Tiranga Rahane Do...

चैन ओ अमन का देश है मेरा,
इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो,
इसे शान ए तिरंगा रहने दो

Yeh Desh Hai Khatare Me...

दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो

Mera Dil Aur Jaan Kurban Hai..

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है

Shahidon Ki Chitao Par...

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा

Mera Bharat Mahan

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है

Apane Khun se Jis Zamin Ko...

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..

Agar Vatan Muskil Me Hai

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है,,

Mar Kar Bhi Wo Log Amar ...

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…

Jo desh Ke Kaam Na aaye

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है

Likh raha hu mai Anzaam...

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

Maru To Tirangaa Kafan Chahiye

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
* जय-हिन्द *

Sar Jhuka Sakte Nahi

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

Tiranga Ko Hamesha Dil Me ...

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना

Azadi Ki Kabhi Shaam...

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

Ham Uss Desh Ke...

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

Tiranga Kafan ho mera...

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा

Laharayega Tiranga Abb...

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर

Desh Ko Aazad Tumane Karaya..

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है

Har Dushman Ko Maar..

कर जज्बे को बुलंद जवान,
तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर दुश्मन को मार गिराएंगे,
जो हमसे देश बँटवाएंगे !!

Iss Desh Ki Santan Hai..

आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!

Dushman Ki sanse Tham...

सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!

Iss Vatan Ke Rakhwale...

इस वतन के रखवाले हैं शेर ए जिगर वाले हैं हम मौत से हम नहीं डरते मौत को बाँहों में पाले हैं हम
वन्दे मातरम…

Mere Mulk Ki Hifazat

मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।

Apna Hindustaan Hai...

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।

Lahoo Vatan Ke Shaheedon Ka...

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछ्ल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।

Dil Se Niklegi Na Mar Kar

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की नफरत,
मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आयेगी।

Bharatmata Tumhen Pukare

भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा।

Desh Ka Sammaan, Deshbhakti Shayari

मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ

army desh bhakti shayari

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादे हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

Desh bhakti shayari

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ !

Motivational Deshbhakti status

लड़ें वो बीर जवानों की तरह ठंडा खून
फ़ौलाद हुआ मरते-मरते भी कईं
मार गिराए तभी तो देश आज़ाद हुआ !

Vatan Ki Mohabbat..

वतन की मोहब्बत दिल में दबाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए शर्त शहादत से लगाये बैठे हैं!

Motivational Deshbhakti- Wo Khoon Nahi

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं !

Ye Mulk Meri Jaan Hai...

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है !

Attitude desh bhakti shayari

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझ में जान है !

Army Desh Bhakti Shayari

तीन रंग का वस्त्र नही, ये ध्वज देश की शान है
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है !

Hindustan Khatre Me hai..

किसी को लगता है कि हिंदू खतरे में हैं
कोई सोचता है कि मुसलमान खतरे में हैं
धर्म का चश्मा उतारो और देखो दोस्तों
जानेंगे कि हमारा भारत खतरे में है !!

azadi shayari Deshbhakti Status

चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए !

Sad Deshbhakti- Jab Mehandi hath..

उन नेत्रों की दो बूंदों से सात सागर पराजित हो जाते हैं।
जब मेहंदी हाथ मंगल-सूत्रों को हटा दिया गया है !!

Garv hai Mujhe Hindustan...

ना सरकार मेरी है ना शान मेरी है
मेरा कोई बड़ा नाम नहीं है
तो एक छोटी सी बात
गर्व है मुझे हिंदुस्तान का और
हिंदुस्तान मेरा है !!

Hamara Tiranga Laharata Rahe

दुनिया में गूंज रहा है भारत का ढोल
आसमान में चमकता देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलकर दुआ करें
हमारा तिरंगा बुलंदियों पर लहराता रहे!

Maa Ki Baho Ko Tarasta Chhor..

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ !!

marate vakt mittee hindustaan kee ho

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो !!

Bhaarat maan ke sammaan ko bacha lo

दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए-मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो !!

Retated Post

TEXT HERE